मिर्ज़ापुर सीजन 2 गुड्डू भैया के इंतकाम और गद्दी की कहानी
दो साल के इंतज़ार के बाद मिर्ज़ापुर सीजन 2 नई कहानी और किरदारों के साथ 23 अक्टूबर को Amazon Prime पर आ रहा है| मिर्ज़ापुर कहानी इंतकाम की, इस सीजन जहा गुड्डू पंडित(Ali Fazal) अपने भाई(बबलू पंडित – Vikrant Massey) का और शरद शुक्ल(Anjum Sharma) अपने पिता की मौत का बदला लेंगे वही बिना त्रिपाठी(Rasika Dugal) बाउजी(Kulbhushan Kharbanda) से अपने अपमान का बदला लेती नज़र आएगी और इन सब के बिच मिर्ज़ापुर की गद्दी के नए दावेदार भी आ चुके है कुल मिला कर मज़ा आने वाला है।