OTT Platform की दुनिया में जहा zee5, Disney+ Hotstar और Amazone Prime अलग अलग वेब सीरीज और मूवीज से लोगो का धयान अपनी खींच रहे है वही Netflix फिर मैदान में वापिस आ चूका है. रात अकेली है, गुंजन सक्सेना और बुलब्बुल जैसी मूवीज के बाद क्लास ऑफ़ 83 ने एक बार फिर दर्शको का धयान अपनी और खेच लिया है.
क्लास ऑफ़ 83(Class of 83) एक ऐसे अफसर की कहानी है जो काबिल तो है पर सिस्टम के आगे लाचार है. ये कहानी हमे बॉम्बे(आज का मुंबई) के 80 के दशक में ले जाती है जहा कॉटन मिल्स का अंत हो रहा था और अंडर वर्ल्ड का उदेय, साथ ही साथ बॉम्बे पुलिस की अंडर वर्ल्ड से कशमकश की कहानी है क्लास ऑफ़ 83. अतुल सभरवाल(Atul Sabharwal) के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉबी देओल(Bobby Deol) के डूबते करियर को एक सहारा दे रही है.