Bhuj: The Pride of India (2020)
भुज अभिषेक दुधैया के निर्देशन मे बनी फिल्म है जो की 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है इसमें 300 महिलाओं के सहस की कहानी भी है जिन्होंने भारतीय वायु सेना की मदद की और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई. अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त इसमे मुख्य भूमिका मे है. रिलीज की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है.
Kafi acha kam aur research kiya hai . Keep it up